उधमसिंहनगर:- काशीपुर के मिस्सरवाला गांव में आज तड़के अचानक एक पक्का मकान ढह गया।जिसके मलबे में दबने से एक वृद्ध दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक 18 वर्ष युवती भी घायल हो गयी, जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के कूंडा थाना क्षेत्र के गांव मिस्सरवाला निवासी नसीर अहमद का मकान शनिवार की मध्यरात्रि करीब दो बजे भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में मकान स्वामी 65 वर्षीय नसीर अहमद पुत्र वजीर शाह तथा उनकी 60 वर्षीय पत्नी मोहम्मदी की दबकर मौत हो गई। जबकि 18 वर्षीय युवती मंतशा पुत्री स्वर्गीय जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गई।