रुद्रप्रयाग:- गौरीकुंड में बृहस्पतिवार की रात को हुए भूस्खलन के कारण 17 लोग अब भी लापता हैं।जबकि चार शव बरामद कर लिए गए हैं। लोगों की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान अब भी जुटे हुए हैं।वही गौरीकुंड में लागातार भारी बारिश हो रही है।जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कते सामने आ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक लापता लोगों में ज्यादातर नेपाल मूल के रहने वाले हैं। खोज के दौरान लापता लोगों का सामान मलबे में मिल रहा है।जिसमे 10 से अधिक कंडियां मंदाकनी नदी के किनारे बिखरी पड़ी है। गौरीकुंड से केदारनाथ तक यात्रियों को धाम पहुंचाने के लिए नेपाली मूल के मजदूर कंडीयो का उपयोग करते हैं। जो यात्री को सोनप्रयाग या गौरीकुंड से अपनी कंडी में बिठाकर चढ़ाई वाले रास्ते से धाम पहुंचाते हैं।