केदारनाथ:- गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ हैं जिसमे एक महिला यात्री जिसका नाम अक्षिता उम्र 20 वर्ष निवासी सूरत गुजरात, की मौत हो गयी।जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया हैं।जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को शाम केदारनाथ पैदल मार्ग के छोड़ी गधेरे के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने पर एक महिला यात्री पत्थर की चपेट में आने से मार्ग से 50 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में एक यात्री घायल हुआ है। जिससे टीम द्वारा गौरीकुंड ले जाया गया।वही पैदल यात्रा मार्ग पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है।