पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकरण करने और इस चिकित्सालय का नाम शहीद हवलदार हरेंद्र सिंह रावत के नाम पर रखे जाने को लेकर सीएम धामी ने मंजूरी दे दी है. सीएम धामी की मंजूरी के बाद स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने आदेश भी जारी कर दिया है। पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम शहीद हवलदार हरेंद्र सिंह रावत के नाम पर रखें जाने के निर्णय पर स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि ये निर्णय शहीद हवलदार हरेंद्र सिंह रावत की बहादुरी और बलिदान को सम्मानित करने के लिए लिया गया है. साथ ही इस सीएचसी का उच्चीकरण होने से जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. गौर है कि 16 अक्टूबर 2021 को सूबेदार नायक हरेंद्र सिंह रावत पुंछ जिले के मेंढर में आतंकियों की सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. हरेंद्र सिंह का परिवार पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक के गांव पीपल सारी में रहता है.
0 1 minute read