देहरादून:- ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कंवेंशन सेंटर पहुंचने पर महिला क्रिकेट वर्ल्ड चैम्पियन टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा का फूलों की बारिश व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में ऑल राउंडर स्नेह राणा ने छात्र छात्राओं से बातचीत की।

वही उनका कहना था की उनके मित्रों ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कभी गुमराह नहीं होने दिया। स्नेह ने कहा कि महिला क्रिकेट की पहचान बनाना उनके जीवन की सबसे बड़ी चुनौती रहा है। जब उन्होंने क्रिकेट शुरू किया, तब उत्तराखंड में महिला क्रिकेट के प्रति जागरुकता नहीं थी, इसलिए उन्हें पंजाब जाना पड़ा। छोटी सी उम्र में घर से बाहर जाना भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं था।वही उन्होंने ग्राफिक एरा से मिले सहयोग और प्रेम के लिए आभार व्यक्त किया।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि घायल होने के बाद दुबारा नेशनल टीम में शामिल होना एक बहुत बड़ी चुनौती थी। स्नेह राणा ने पैर की चोट ठीक होने पर पांच साल बाद दुबारा नेशनल टीम में अपनी जगह बनायी। ये आसान नहीं था। 15-16 साल पहले जब महिला क्रिकेट कैरियर नहीं होता था, तब स्नेह राणा पर विश्वास जताते हुए उनके माता पिता ने इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर दिया, यह बहुत बड़ी बात है। स्नेह राणा देश और खासकर उत्तराखंड की लड़कियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। अब लड़कियां भी क्रिकेट में कैरियर बनाने का सपना देख और पूरा कर सकती हैं।

चेयरमैन डॉ कमल घनशाला और ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन डॉ राखी घनशाला ने स्नेह राणा और उनकी मम्मी विमला राणा का अभिनंदन किया तथा स्नेह राणा को 11 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में भेंट किये। स्नेह राणा ने ग्राफिक एरा के बैट, बॉल और टी शर्ट पर हस्ताक्षर भी किये।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ राकेश शर्मा, कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, प्रो-वीसी डॉ संतोष एस. सर्राफ, कुलसचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा, स्नेह राणा की मैनेजर दिव्या बाजपेई, अभिषेक और अन्य पदाधिकारी, शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।




