यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आये बीते रोज पहले राजस्थान निवासी हरदेव अरोड़ा से घोडा संचालक द्वारा जानकीचट्टी से यमनोत्री धाम ले जाने तक के तय रेट से अधित रूपए ज्यादा वसूलने को लेकर चौकी जानकीचट्टी पर एक शिकायती पत्र देकर वह अपने अगले गनतव्य के लिए निकल गये। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने घोड़ा मालिक का पता लगाकर उसके द्वारा अतिरिक्त लिए गये पैसे वापस लेकर आज उक्त तीर्थ यात्री को गूगल पे के माध्यम से वापस भेजे गये।
वही यात्री द्वारा व्हट्सएप्प के माध्यम से संदेश भेज कर पुलिस जवानों की ईमानदारी का आभार प्रकट करते हुए उत्तरकाशी पुलिस, उत्तराखण्ड पुलिस की कर्तव्यनिष्ठता व कार्यशैली की प्रसंशा की ।