मसूरी क्लाउड एंड के पास भदराज मंदिर जाने वाले मार्ग पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें सवार दो युवक में से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप् से घायल हो गया जिसको देहरादून हायर सेटर रैफर कर दिया गया। मसूरी केातवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मसूरी क्लाउड एंड से आगे भदराज मंदिर रोड पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसकी सुचना पर वह मसूरी पुलिस फोर्स , फायर सर्विस के जवान ओर 108 एम्बूलेंस के साथ घटना स्थल पी पहुचे और खाई में गिरे दोनो युवको को खाई से रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेस के माध्यम से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहा डाक्टरों ने शिफॉन (उम्र करीब 19 वर्ष) पुत्र सत्तार निवासीगण ग्राम भुड्डी नयागांव, थाना प्रेम नगर जनपद देहरादून को मृत घोशित कर दिया जबकि शहवाज (उम्र करीब 19 वर्ष ) पुत्र नसीबुद्दीन निवासीग ग्राम भुढी नयागांव थाना प्रेम नगर जनपद देहरादून को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून हाय सेंटर रैफर कर दिया गया। उन्होने कहा कि घटना में दोनो युवक उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में बीबीए और लॉ की पढ़ाई कर रहे है। उन्होने कहा कि घटना की जांच की जा रही है व घटना की सूचना मृतक और घायल के परिजनों को दे दी गई है व नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि दोनों युवक सोमवार को सुबह देहरादून से मसूरी घूमने के लिये आये हुए थे।
0 1 minute read