बागेश्वर ज़िले के धरमघर रेंज अंतर्गत हिरमोली गांव में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण पर जंगली सुअर ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में 53 वर्षीय ग्रामीण जगदीश पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें कठिन परिस्थितियों में डोली के सहारे तीन किलोमीटर पैदल ले जाकर सड़क तक पहुंचाया, जिसके बाद 108 एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना सुबह करीब आठ बजे की है, जब जगदीश पांडे खेत में काम कर रहे थे। अचानक एक जंगली सुअर ने उन पर हमला कर दिया और गर्दन पर गहरा घाव कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने साहस दिखाते हुए सुअर को भगाया। प्राथमिक उपचार कर रहे जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. डीपी शुक्ला ने बताया कि घायल की गर्दन से काफी मात्रा में मांस निकल चुका है, हालांकि उनकी स्थिति अब स्थिर है।
गांव के निवासी गणेश पांडे ने बताया कि हिरमोली समेत आस-पास के क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बना हुआ है। खासतौर पर छोटे बच्चे, जो स्कूल के लिए कई किलोमीटर पैदल जाते हैं, रोज़ खतरे में रहते हैं। उन्होंने वन विभाग से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
गांव के एक अन्य निवासी प्रकाश पांडे ने बताया कि हिरमोली आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। घायल को डोली से तीन किलोमीटर पैदल लाना बेहद कठिन था, क्योंकि रास्ता भी अत्यंत खराब है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव को शीघ्र सड़क सुविधा से जोड़ा जाए ताकि आपातकालीन स्थितियों में समय पर इलाज संभव हो सके।